Love Status in Hindi: दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस प्यार भरे पोस्ट में जहा हम आपके लिए लाए हैं Love Status in Hindi जब हमे किसी से प्रेम हो जाता है तो वह हमे हर समय अच्छा लगने लगता है और उसकी छोटी छोटी बातो की परवाह करने से लेकर उसकी मुस्कुराहट तक से हमारे दिल को सुकून मिलता है.
लव स्टेटस आपको अपने प्रेमी के और भी करीब ले जाते है, आप उन्हें अपने प्यार का एहसास सोशल मीडिया और अन्य जगाओ पर उन्हें ये लव स्टेटस tag करके दिला सकते है इतना ही नहीं आप ये Love Status उन्हे अपने प्यार की सच्चाई और ताकत दिखाने के लिए भी उन्हें सुना या भेज सकते है तो चलिए इन्हे पढ़ते है.
Best Love Status in Hindi
एक सच्चा प्रेमी वो होता है,
जो आपके बारे में सब कुछ जानते हुए भी,
आपसे प्रेम करता रहे…!
नदी का किनारा और उसमें बिखरती चांद की चांदनी का नजारा हो,
तुम्हारे कांधे का सहारा, काश ऐसी सुकून भरी रात में मिलना हमारा हो…!
रख लो मुझे कहीं तुम अपनी बाहों में छुपा कर,
नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर…!
झूठ बोलने में माहिर है वो शख्स,
तम्हे अपनी मोहब्बत का यक़ीन दिला ही देगा.
ता उम्र रहो मेरे सामने तुम और हम बस तुम्हें निहारते रहे,
बस इतनी सी चाहत है जिंदगी से के हर पल तुम्हारे साथ गुज़ारते रहे…!
बेपनाह मोहब्बत की थी तभी तो लुटा दी जिंदगी तुझपे,
जिस्म से प्यार होता तो तुझसे भी हसीन चेहरे बिकते हैं बाजार में…!
सीने से लगाकर तुमको बस यही कहना है,
मैं बस तुम्हारा हु, और तुम्हारा ही रहना है…!
तेरी आवाज मेरी जरूरत,
तेरी मोहब्बत मेरी आदत,
तेरी खामोशी मेरी सजा,
तेरी खुशी मेरी जिंदगी…!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी,
चाहे वह दिल का दर्द हो या आंखों का पानी…!
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी इतना ना चाह पाएंगे तुम्हें,
जितनी मोहब्बत में अकेला करता हूं तुमसे…!
Romantic Love Status in Hindi
नजर तो गई कइयों पर,
जिससे कभी ना हटी वह सिर्फ तुम हो…!
मजाक का सहारा लेकर,
लोग दिल की बात बोल जाते हैं…!
आदत इस दिल की आज भी नहीं बदली, तेरी गली,
से गुजर कर हम आज भी अपना सब्र आजमाते हैं…!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं…!
अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिन,
मतलब रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता…!
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मैं चाह सकू तेरी तरह…!
तुम तोड़ कर आओ समाज के सारे रीति रिवाज को,
मैं और मेरी मोहब्बत बाहें फैला कर प्रेम की दुनिया में तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहे हैं…!
फिर छोड़ दी मैंने भी जिद,
जिंदगी भर हाथ थामने की,
लेकिन यार ख्वाहिश अधूरी ही रह गई,
तेरे पैरों में पायल बांधने की…!
आखिर कितना नशा करना होता है,
किसी का नशा उतारने के लिए…!
मैंने जोड़ा था रिश्ता उसने तोड़ा है मुझे,
मैंने अपनाया था उसे उसने छोड़ा है मुझे…!
यादों में तेरी यादें थी,
क्या यादें थी कुछ याद नहीं,
यादों में सब कुछ भूल गए,
क्या भूल गए कुछ याद नहीं,
याद हो तुम बस एक याद हो तुम,
क्यों याद हो तुम कुछ याद नहीं…!
True Love Status Hindi | सच्चे प्यार के लिए
मैं दाग हूं,
तुम चांद हो,
लाख चाह कर भी,
हम अलग नहीं हो पाएंगे…!
तुम साथ हो तो कितना अच्छा लगता है,
एक रोज ये हाथ छोड़ दोगे तुम और कितने अकेले हो जाएंगे हम…!
बिछड़ने के बाद सारी बुराइयां गिनवाई उसने,
मिलते वक्त न जाने कौन सा हुनर देखा था…!
तुम मेरी वह फीलिंग हो जिसके लिए हर बार लफ्ज़ काम ही पड़ेंगे
फिर भी कहूं” तो मौत के बाद अगर तूने लगाया सीने से तो एक बार जरूर जी उठेंगे…!
तलब ऐसी की सांसों में समालूं तुझे,
किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूं…!
मिलना न मिलाना कल की बात है,
जब तक साथ हो तब तक तो प्यार करो,
हमें कुछ नहीं चाहिए तुम्हारे साथ के सिवा…!
बहुत अलग सा है मेरे इश्क का हाल,
उसकी ख़ामोशी और मेरे लाखों सवाल…!
वह अच्छा है तो बेहतर और बुरा है तो भी कबूल,
मिजाज-ए-इश्क में ऐब-ए-यार नहीं देखे जाते…!
Read More