दोस्तो पेश है आपके सामने 50 से भी अधिक Mohabbat Shayari in Hindi और ये बात सच है के जब हमे कोई हद से ज्यादा प्यारा लगने लगता है तो हम उससे प्यार करने लगते है, और इस प्यार के एहसास को mohabbat shayari in hindi के जरिए आप उनके दिल तक पोहोचाते है, अक्सर लोग सोशल मीडिया whatsapp और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने लवर से बात करते है और प्यार भरी मोहब्बत शायरी भेजकर उनका दिल जीत लेते है,
दोस्ती आज की यह हमारी पोस्ट आपके लिए mohabbat की सबसे अच्छी शायरी लेकर आई है जिसमे हमने खूबसूरत फोटोस के जरिए मोहब्बत भरे लफ्जो को आपके दिल तक पोहोचाने का प्रयास किया है, हमे बेहद खुशी है आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आए है, तो चलिए कुछ ऐसी मोहब्बत शायरी पढ़ते है जो सबसे खास है | बेस्ट शायरी के लिए इसे पढ़े – एक हिंदी शायरी
Mohabbat Shayari Hindi हिंदी मोहब्बत शायरी
तेरा होना बहुत जरूरी है,
मेरे होने से कुछ नही होता,तू वफादार है ये साबित कर,
ऐसे रोने से कुछ नही होता…!
एक भय मन से जाता ही नही,
आप बिना मांगे किसी को मिल जायेंगे,
और हम यूंही मंदिर मंदिर भटकते रह जाएंगे…!
हसरत है के उनको करीब से देखें,
जब वो करीब हो तो आंखे उठाई नही जाती…!
अपनी तरक्की में मुझे भूल मत जाना दोस्त,
वो मैं हु जिसने तुम्हे जमीन से आसमान तक जाते देखा…!
जब तलाश पूरी हुई तो सुकून मिला की वो अब दिल में नही है,
फिर जब किसी और से लगाना चाहा तो मालूम हुआ के दिल ही नही है…!
सारे रिश्तों की असलियत दिखाकर,
रब ने पूछा, बता कोन है तेरा मेरे शिवा…!
तेरे जैसा कोई मिला ही नहीं,
कैसे मिलता के कही था ही नही,तू जहां तक दिखाई देता है,
उससे आगे मैं देखता ही नही…!
तुम्हारी चाहत हो तो मैं भी तुम्हारे करीब आ जाऊं
देखो ना चांद के पास भी एक सितारा है…!
पकड़कर नब्ज मेरी हकीम ने बोला,
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिसपे…!
तुम्हारी तारीफ करना मेरी मजबूरी नही
यकीन मानो तुम काबिले तारीफ हो…!
तू एकदम चांद की तरह है,
नूर भी है गुरुर भी है और दूर भी है…!
Best Romantic Mohabbat Shayari in Hindi
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कर ना पाऊं किसी से वो जिक्र हो तुम…!
हमे मरने तक जीना था,
हम जीने के लिए मरे जा रहे है…!
कदमों में चांद सितारे लाने का वादा नही करते,
पर तेरी खुशियों के लिए अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं करेंगे…!
हाले दिल कुछ यूं है आज दोपहर से,
जैसे कोई थक के घर लौटा हो शहर से…!
तुझे याद रखने की मेरे पास निशानिया बहुत है,
तुझे लगता है के तुझे भूल जाऊंगा मैं,मेरे यार तुझे गलत फैमाइयां बहुत है…!
जिंदगी कम पड़ रही है,
एक तेरे साथ जीने के लिए…!
किस हक से माँगू मैं अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्योंकि ना वक्त मेरा है ना तुम मेरे हो…!
बहुत दिनों बाद तुम्हे मेरा नाम याद आया,
मुहब्बत याद आई या फिर कोई काम याद आया…!
मांगा नही तुम्हे रबसे लेकिन इशारा तुम्ही पर था,
नाम बेशक नही लिया हो लेकिन पुकारा तुम्ही को था…!
ishq mohabbat shayari hindi mein
शिकायत की पाई पाई जोड़कर रक्खा थी हमने,
उसने गले से लगाकर पूरा हिसाब कर दिया…!
एक हसरत है की कभी वो भी हमे मनाए,
पर ये कमबख्त दिल कभी उनसे रूठता ही नही…!
सारे ताबीज गले में पहन के देख लिए,
आराम तो सिर्फ तेरे दीदार से मिला…!
बात लगाव और एहसास की होती है,
वरना मैसेज तो कंपनी वाले भी करते है…!
कोई ताबीज ऐसा दो की मैं चालाक हो जाऊं,
बहुत नुकसान देती है मेरी ये सादगी…!
यहां जिंदगी उलझी पड़ी है,
वहां जुल्फे सवारी जा रही है…!
हजार चेहरे है हुजूम-ए-दुनियां में
जाने क्यों फिर भी तेरी ही तलाश रहती है…!
तुम अगर राजी रही तो तुम्हे पाने के लिए,
मैं अपनी सांसे तक बेच दूंगा…!
दिल ये कहता है के तुझपर कोई किताब लिखूं,
और उस किताब में अपना कोई खिताब लिखूं,मैं अपने आप को आवारा आफताब लिखूं
और तुझे बाग में खिलता हुआ गुलाब लिखूं,तू मेरा कोन है खुद से कोई सवाल करू,
फिर तेरी और से खुद को कोई जवाब लिखूं…!
Mohabbat Bhari Shayari in Hindi
क्या बात है, बड़े चुप चुप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या कहीं दिल लगा बैठे हो…!
तुम बस प्यार कम मत होने देना,
बाकी गुस्सा तो हम तुम्हारा संभाल लेंगे…!
काश लोग समझ जाए, रिश्ते एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए बनाए जाते है,
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नही…!
तुम आखरी मुहब्बत हो मेरी,
इसके बाद जो भी होगी मजबूरी होगी…!
वो अक्सर झुक जाता है तेरी ज़िद के आगे,
जो कभी घरवालों की भी नही सुनता…!
अगर तुम्हे वो ना मिले जिसे तुम मांगते है,
तो समझ लेना किसी और ने तुम्हे मांग लिया…!
किसी को पसंद आना बहुत आसान है, लेकिन,
हमेशा उसकी पसंद बने रहना बहुत मुस्किल है…!
जो बदल जाए वो यार कैसा,
जो छोड़ जाए वो प्यार कैसा,
गुस्सा भी सिर्फ उन्ही से हुआ जाता है,
जिनपर हमे यकीन है की वो हमे मना लेंगे…!
खूबियां देखकर तो हर कोई प्यार जताएगा,
जिंदगी में जगह उसे दो जो खमियां देख कर भी साथ ना छोड़े…!