Attitude Quotes in Hindi: दोस्तो attitude quotes का प्रयोग अपने बल को प्रकट करने के लिए किया जाता है,अक्सर इन कोट्स के जरिये आप अपने रवैये की प्रशंसा करते हैं और आप हमारी इस पोस्ट में ऐसे Attitude quotes in Hindi पढ़ेंगे जिन्हे पड़कर आप गोरवान्वित और उल्लास से भर उठेंगे, ये सभी एटीट्यूड कोट्स आपको जीत दिलाने और साहस बढ़ने के साथ साथ कामयाबी के शिखर तक जाने में मदद करेंगे,
हमारी इस पोस्ट में आपको मशहूर Attitude Quotes पढ़ने को मिलेंगे जो हिंदी भाषा में प्रस्तुत किए गए हैं, जिस प्रकार सोशल मीडिया लोगो की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है खास उसी तरह Instagram Twitter और Facebook जैसे प्लेटफार्म पर लोग कोट्स डालकर, अपने बल का प्रदर्शन करते है,यहां सभी कोट्स कड़े प्राय के बाद हमने आपके लिए लिखे हैं इन्हे पढ़िए और खुद को गौरवान्वित महसूस कराइए | बेस्ट शायरी के लिए इसे पढ़े – एक हिंदी शायरी
Attitude Quotes in Hindi रवैया कोट्स हिंदी में
जब जब मैं बिखरता हु,
दुगनी रफ्तार से निखरता हु…!
अभी अभी सुधरा हु,
कृपया कोई उंगली ना करें….!
शौक से जाओ जिसे जाना है,
कोई और आएगा मतलब का जमाना है…!
हमारी खामोशी की भी कोई वजह है,
सब्र रखिए, हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा…!
पैसा कमाओ मेरी जान,
फीलिंग की कद्र तो कोई वैसे भी नही करता…!
अगर सब मेरे खिलाफ हैं
तो सबको हारना होगा…!
साला यही बात समझने में पूरी जिंदगी गुजार गई,
के मेरा सबके लिए अच्छा होना मेरे लिए अच्छा नहीं है…!
मंजिल क्या है रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है…!
मेरे खामोश रहने पर अक्सर लोग मुझे कमजोर समांझते है,
मगर मैं खामोश इसलिए हु के सामने वाले की आखरी हद देख सकू…!
ये गलतफहमी है आपको,
मैं पैसों का नहीं बदले हुए चेहरों का हिसाब रखता हूं…!
मैं बस खुद को अपना मानता हु,
बाकी दुनिया कैसी है मैं अच्छे से जानता हु…!
मिलावट है हर एक किरदार में, वक्त आने पर हर कोई गिरेगा,
मुझे इतना तो भरोसा है खुद के किरदार पर, जो भी खोएगा ढूंढता फिरेगी…!
जो भी मेरे बुरे टाइम में मेरे साथ खड़ा है ना,
उसका कभी बुरा टाइम नही आने दूंगा…!
अगर मुझे हराना है ना, तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी,
दुश्मनी करके तुम मेरा घंटा कुछ नही उखाड़ पाओगे…!
जिंदगी से यही सीखा है,
मेहनत करो,
रुकना नही,
हालात कैसे भी हो,
मगर झुकना नहीं…!
Killer Attitude Quotes in Hindi किलर कोट्स
मैं अक्सर छोड़ता भी उन्ही लोगो को हु,
जो समझते है हमारे बगैर रह नहीं सकता…!
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम…!
मैं जिस मिट्टी का बना हु वो मिट्टी इतनी भी सस्ती नही,
और जो टूट कर बिखर जाए ऐसी मेरी भी हस्ती नही…!
जब जिंदगी समंदर में गिरती है ना,
तो वक्त तहरना भी सीखा देता है…!
तुम मुझे मेरे अपने आप से बचा लो,
दुश्मन से तो मैं खुद निपट लूंगा…!
कोई समझे तो एक बात कहूं साहब,
तन्हाई सौ गुना बहतर है मतलबी लोगो से..!
कृपया अपनो से सावधान रहे,
क्योंकि गैरो से ज्यादा अपने रंग बदलते है….!
तभी तक पूछे जाओगे, जब तक काम आओगे,
चिराग के जलते ही बुझा दी जाती है तिल्लियां…!
हमे क्या कोई इगनोर करेगा,
हम खुद ही किसी के मुंह नही लगते…!
Positive Attitude Quotes in Hindi सकारात्मक रवैया
इज्जत मोहब्बत तारीफ और दुआ,
मांगी नही जाती कमाई जाति है…!
सस्ती चीज़े और घटिया लोग,
शुरू में हमेशा अच्छे लगते है…!
खामोश ही रहने दो मुझे,
यकीन मानो मैं जवाब बोहोत बुरा देता हु…!
बाते नही काम बड़े करो, क्योंकि लोगो को सुनाई कम,
और दिखाई ज्यादा देता है…!
वक्त पे कभी घमंड मत करना,
आज तेरा है तो कल मेरा भी आएगा…!
मैं बस खुद को अपना मानता हु,
ये दुनियां कैसी है, मैं अच्छी तरह जानता हु…!
हमारी पसंद शांत रहना है,
पर इसे हमारी कमजोरी मत समझना…!
उस एक जीत को पाने के लिए,
हजारों बार हारने के लिए तैयार हु…!
आज तक कोई ऐसी रानी नही बनी,
जो इस बादशाह को गुलाम बना सके….!
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना,
वक्त अच्छा हो तो किसी की मदत करना…!
Self Attitude Quotes Hindi सेल्फ ऐटिटूड कोट्स हिंदी में
टेलेंट दिखाना अच्छी बात है पर,
उसके सामने नहीं जो उस फील्ड का बाप हो….!
दूर रहो या दराज रहो,
खुश रहो या नाराज रहो,झुंड में सूअर बनने से बहतर है,
अकेले रहो और बाज रहो…!
हमे शोक नही अपना नाम मशहूर करने का,
जो हमे जानते है, वो हमे मानते हैं…!
फर्क नही पड़ता तू कितनी बड़ी हस्ती में है,
भाई तेरा पहले भी मस्ती में था अब भी मस्ती में है…!
नफ़रत तो बोहोत लोग करते है मुझसे,
पर कोई हाथ नहीं लगा सकता…!
जिंदगी में अगर सुकून चाहते हो,
तो लोगों से नहीं खुद से उम्मीद रखो…!
घमंड मेहनत का है इसके अलावा दूसरी कोई बात नहीं है,
और मैं अकेला इस मुकाम पर पहुंचा हूं मेरे सर पर किसी का हाथ नहीं है…!
हम दोस्ती वहां करते है,
जहां जान से ज्यादा जबान की कीमत होती है…!
सौ बात की एक बात,
जो हमारे साथ है, वही हमारे लिए खास है…!
Also Read