Best 50 Kashti Shayari in Hindi

Kashti Shayari in Hindi: दोस्ती अक्सर हमारा दिल करता है के एक कश्ती हो और हम उसमे सवार होकर कहीं दूर निकल जाए, और आज हम इस पोस्ट में आपके सामने बेजोड़ Kashti Shayari पेश कर रहे हैं, जिन्हे पढ़ने में के बाद आपकी कश्ती शायरी को ढूंढने की खोज यहाँ आकर ठहर जायेगी क्योकि हमने बोहोतो कठिन प्रयास के बाद ये अनमोल कश्ती पर शायरिया लिखी हैं

अक्सर कश्ती शायरी जिसे नाव शायरी भी कहा जाता है वह हमारे दिल को सुकून देती है क्योकि शायरों के लिए कश्ती जैसे सब्द का इस्तेमाल करना बेहद आम है यह शब्द किसी भी शायर को सुनने वाले को ख़ुशी देता है चलिए देर ना करते हुए यह Kashti Shayari Hindi इमेज के साथ पढ़ते हैं

Best Kashti Shayari Hindi Mein | Kashti Quotes

Kashti Shayari

बड़ी उलझन में हैं कश्तियां सारी,
रहना भी समंदर में है, लड़ना भी समंदर से है…!

Best Kashti Shayari

मुश्किलें मुझको मिटाने पर तुली हैं,
और दुआएं हैं की बचाने पर तुली हैं,

दिल लगा है गम छुपाने में सारे,
और आंखे हैं की सब बताने पर तुली हैं

मैं अकेला ही निकला था तूफा से लड़ने,
मेरी कश्ती को आंधी डुबाने पर तुली हैं…!

Unique Kashti Shayari

किसी साहिल के भी अब हमको सहारे नही मिलते,
कश्तियां डूबती रहती हैं किनारे नही मिलते,

बोहोत अच्छे थे वो दिन बचपन के यारो,
अब जवानी में ऐसे नजारे नही मिलते !!!

Latest Kashti Shayari

डूबने वाला हु थोड़ा सा सहारा चाहिए,
मेरी टूटी हुई कश्ती को किनारा चाहिए,

ढूंढ ही लूंगा तुझे भी ठोकरें खाते हुए
मैं किधर जाऊं बस हल्का सा इशारा चाहिए !!!

Kashti Shayari hindi

मेरी कश्ती में कई कीमती सामान भी थे
वो फकत आईने नही थे मेरी जान भी थे

इस एक ज़िद पे ज़मी ने निगल लिया मुझको
मेरी आंखों में सितारे थे आसमान भी थे

Kashti Shayari

जिसने तुम्हे चाहा नही, मांगा नही,
उसे तुम मिल जाओ ये इंसाफ थोड़ी है,

romantic Kashti Shayari

जिन्हे रातों में नींद नही आती उन्ही को मालूम है,
सुबह होने में कितने ज़माने लगते है,

कश्तियां डूबने लगती है जब किनारे पर आकर,
तो सब अपनी अपनी जान बचाने लगते ही…!

Kashti Shayari sad

मैं जिम्मेदारियां में उलझा सख्श मेरी राजा क्या होगी,
क़ातिल मैं खुद की ख्वाहिशों का मेरी सजा क्या होगी…!

Boat Quotes in Hindi

Kashti Shayari life

सुना है जिंदगी इम्तिहान लेती है,
यहां तो इम्तिहान ने पूरी जिंदगी ले ली…!

Kashti Shayari bachpan

मुझे कागज़ की कश्ती में बिठाकर,
वो खुद बारिश का पानी हो गया…!

Kashti Shayari

मुझे मालूम है दरिया निगल जायेगा कश्ती मेरी,
मगर कुछ ख्वाहिसे है जो किस्मत आजमाने को कहती है…!

Kashti Shayari

उस एक सख्श से रूठ जाने को कहती है,
मेरी कश्ती यहां डूब जाने को कहती है…!

2 Line Kashti Shayari

2 Line Kashti Shayari

आजका दिन बहुत अजीब था,
ना जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया…!

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

मैं वो कश्ती हु जिसका कोई किनारा ना हुआ,
सभी का हो गया मैं कोई हमारा ना हुआ…!

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

हमारे मन की कश्ती यूं डूबती ना,
अगर वो हसीन मुझसे रूठती ना…!

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

कश्ती वही है बस दरिया बदल गया है,
तलाश आज भी उन्ही की है बस नजरिया बदल गया है,

ना शक्ल बदली ना अक्ल बदली,
बस लोगो को देखने का नजरिया बदल गया है…!

Kashti Shayari in Hindi

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

वो सख्श आज जो कश्ती को डुबाने में लगा है,
उसने बेताब मुहब्बत भी किनारो से की थी…!

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

तेरी और मेरी चाहत की इतनी कहानी है,
एक टूटी हुई कश्ती है और पार लगानी है…!

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

तुम ठहरो,
आज वक्त को जाने दो…!

2 Line Kashti Shayari
Kashti Shayari in Hindi

मैं कश्ती में अकेला तो नही हु,
मिरा हमराज दरिया जा रहा है

Kashti Shayari in Hindi
Kashti Shayari in Hindi

उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी,
कश्ती बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क कर बैठे…!

Kashti Shayari in Hindi
Kashti Shayari in Hindi

तूफान भी हार जाते हैं वहां,
जहां कश्तियां ज़िद पर उतर जाती है…!

Read More

Sharing Is Caring:

Hi, My self Neeraj Kumar (Mahi) and I’m Collage student of Graduation. But I am a full time Blogger and i have been blogging since 2020. This blog website (Mahi Study) is Founded by me.

Leave a Comment