Good Night Shayari in Hindi: सबसे ज्याद पसंद की जाने वाली Good Night Shayari में दोस्तों आपका स्वागर है, हमारे पास आपके लिए इस पोस्ट में ऐसी चुनिंदा शायरी हैं जिन्हे पढ़ने के बाद आप आपकी गुड नाईट शायरी इन हिंदी को ढूंढने की खोज समाप्त हो जाएगी अक्सर रात के समय अपने साथी, प्रेम, दोस्त, या फॅमिली से जुड़े किसी रिश्तेदार को शुभ रात्रि कहने के लिए गुड नाईट शायरी का पप्रोग किया जाता है
यह शायरी हमे अपने दोस्तों के क़रीब लती है तथा प्यार करने वाले दो प्रेमियों के लिए अलग से कुछ चुनिंदा शायरिया प्रस्तुत की गयी हैं जो खास लवर के लिए हैं इसके बाद इमोशनल गुड नाईट शायरी भी मौजूद हैं जो खास उनके लिए हैं जो प्यार में धोका एवम ज़िन्दगी से कुछ अधिक चाहने की इच्छा रखते है तो चकलिये इन्हे पढ़कर शायरी का आनंद लेते हैं.
Table of Contents
सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Good Night Shayari in Hindi
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे,
इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना..!
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है !!!
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है…
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,किनता प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था !!!
रात खामोश है, चाँद भी खामोस है,
पर दिल में शोर हो रहा है,कहीं ऐसा तो नहीं, एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है…!
चाँद पर है लाइट, अब हो गई है नाईट,
तो बंद करो अब टयूबलाइट,
और प्यार से बोला गुड नाईट
रात होगी तो चांद दिखाई देगा
ख्वाबों में वो चेहरा दिखाई देगाये किसी का प्यार भरा सन्देश हैं
जवाब नहीं दोगे तो सपने में भूत दिखाई देगा
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है…!
देखो फिर से ये रात आ गयी
गूड नाईट कहने की बात आगयीचुपचाप मैंने जो चाँद को देखा
तो सचमुच तुम्हारी याद आगयी
लोग अक्सर मोहब्बत को भूला देते हैं,
कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं,अरे मोहब्बत करना तो गुलाब से सीखो,
जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देता है…!
Friends Good Night Shayari
चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रोशनी ने सितारो को याद किया,हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया…!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैंआप तो चले जाते हो छोड़कर हमे
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कांरवा बदलता है,जज्बा रखो हमेशा जितने का क्योकि,
नसीब बदले न बदले लेकिन वक्त जरूर बदलता है !!!
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है…!
दूर है गोवा पकड़नी है फ्लाइट
मेरे प्यारे प्यारे दोस्त को प्यारी प्यारी सी गुड नाईट
निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नहीं होती,
तड़पता है दिल जब बात नहीं होती,आप याद ना आये ऐसी कोई शुबहा नहीं हैं,
हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती !!!
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
मुझे तुम्हारे ख्वाब देखने हैं…!
हर रात सिर्फ आपकी ही बात होती है,
जब नज़रो से नज़रे दो चार करते हैं…!
वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे…!
Romantic Good Night Shayari
रात का चाँद आसमान में निकल आया है
साथ में तारो की बारात लाया हैज़रा आसमान की और देखो वो आपको
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है
आज की रात हम भी आयेंगे आपके सपनों के साथ,
आप अब सो जाइये तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात…!
जो दिल के क़रीब है उनके ख़्यालों में खो जाओ,
हो चुकी है रात अब सो जाओ,कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनका दीदार कर आओ !!!
रात कफी हो चुकी है, अब चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब राह देखता है आपकी,
बस अब पालखो को परदे में गिरा दीजिए…!
तुम बहुत प्यारी हो, इसलिए जान हमारी हो…
हम दोनों एक दूसरे की नजरों से दूर हो सकते हैं, लेकिन दिल से नहीं…!
जब नींद बहुत आती है,
तो सोने लगता हु,मैं तुमसे दूर होकर,
तुम्हारा होने लगता हु…!
रात क्या हुई तुम तो रोशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला तुम तो सूरज को भूल गए,माना कुछ देर मैंने तुम्हे मैसेज नहीं किया,
तो क्या तुम मुझे याद करना ही भूल गए !!!
वो भी क्या दिन थे के वो रात भर जागती थी,
और शुबहा कहती थी गुड नाईट मेरी जान सो जाओ…!
जिम्मेदारी मुझे रात भर जगाती हैं,
वो तो गुड नाईट बोल कर सो जाते हैं…!
एक दूसरे से करके सारी बात सोते हैं,
चलो अच्छी सी एक मुस्कराहट के साथ सोते हैं…!
Emotional Good Night Shayari
हमें दूरियों की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है !!!
हर रूप में कबूल है तु मुझे,
शर्त इतनी सी है की झुठ का हर नकाब हटा के आना…!
हद से बढ़ जाएं ताल्लुक तो गम मिलते है,
बस इसलिए हम हर शख्स से कम मिलते है….!1
सिखा दिया मुझे इस दुनिया ने अपनों पर शक करना,
वर्ना मेरी फितरत में तो दुश्मनों पर भी भरोसा करना था…!
वो लौट आएंगे इसी इंतजार में उम्र कट रही है,
रात टूट कर अजीब खयालो में बट रही है…!
मुझे बर्दाश्त की नसीहत न कीजिये,
बल्कि मेरी जगह आइये और बर्दाश कीजिये…!
ऐसी हसरत जुड़ी है उससे मेरी,
के बिना गुड नाईट कहे नींद नहीं आती…!
बोलना तो बोहोत कुछ चाहते हैं आपसे,
फिलहान के लिए गुड नाईट जान…!
और मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
क़तरे क़तरे में वफ़ा ना मिले तो मुझे छोड़ देना…!
लबो पर आकर यूं ही हर बात गुजरती है,
अब तो बगैर उसकी गुड नाईट सुने हर रात गुज़रती है…!
मै इतना बूरा तो नही जितना बताया जाता हूं,
मेरी किस्मत बुरी है बस इसलिए ठुकराया जाता हू…!
तेरे ख्वाबों का भी शौक तेरी यादों में भी मजा,
अब सोकर तेरा दीदार करूँ या जाग कर तुझे याद करूँ !!!
आग लगा दी उस किताब को मैंने,
जिसमे ये लिखा था मोहब्बत सच्ची हो तो मिल ही जाती है !!!
मुझे ऐसा लगा के वो मुझसे नाराज़ हो गयी,
और वो पगली बात करते करते,
गुड नाईट कहे बगैर सो गयी !!!
माना कि काफ़ी दूर हो लेकिन, दिल के सबसे पास हो तुम,
सुबह का पहला और रात का आखिरी ख्याल हो तुम…!
अगर रात को नींद आया करे तो सो जाया करो,
आधी रात को जगने से मोहब्बत वापिस नहीं आती…!
Good Night Images Shayari
कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,ए जान अपनी यादो से कहो के ना आया करें,
नींद आती भी नहीं रात गुज़र जाती है…!
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द तो कभी खुशियाँ दे जाते हो,आप भी प्यार करते हो क्या मुझसे,
सिर्फ इस सवाल का जवाब नहीं देकर जाते हो…!
चलो एक दूसरे के हो जाते हैं,
मीठे मीठे सपनों में खो जाते हैं,सवेरा होगा तो फिर बात होगी,
बहुत रात हो गयी अब सो जाते है…!
और रात में खिलते चमन जैसा है,
वो तारो की हलकी किरन जैसा है…!
हर एक बात पर जिसकी ये दिल बेक़रार रहता है,
हाँ उसी की गुड नाईट का इंतजार रहता है…!
खुब सुरत है जिन्दगी ख़्वाब की तरह,
हमे ना भुलाना किसी बात की तरह,
अपने दिल में ही रखना अपनी जान की तरह…!
चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलत,प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता…!
कोई चाँद से मोहब्बत करता है
कोई सूरज से मोहब्बत करता हैहम उनसे मोहब्बत करते हैं
जो हमसे मोहब्बत करते हैं