Table of Contents
About Us
Mahi Study क्या है ?
Mahi Study एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमे आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती है | इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर खासकर स्टूडेंट के लिए अलग अलग विषयो की नोट्स प्रोवाइड करायी जाती है जो उनके परीक्षा के तयारी के उद्देश्य से बहुत ही हेल्पफुल होती है | इसके अलावा इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर फैक्ट्स , मिस्टीरियस स्टोरी और भी अनेक विषयों पर ब्लॉग लिखी जाती है और सब से खास बात की आपको हमारे इस ब्लॉग पर कुछ ऑनलाइन टूल्स मिलते है जिसका उपयोग आप विभिन्न कार्यों के लिए कर सकते हैं, जैसे – यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना , प्राइवेसी पालिसी जनरेट करना, डिस्क्लेमर जनरेट करना, QR Code जनरेट करना इत्यादि और भी बहुत कुछ |
आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम कुछ पीछे जाते हैं और आपको कुछ अपने बारे में बताते हैं कि कैसे मैं एक ब्लॉगर बना ?
मैं कौन हूँ ?
मैं इस Mahi Study Blog Website का Founder हूँ और मेरा नाम नीरज कुमार हैं और कुछ लोग मुझे महतो जी या माहि भी कहते है क्योंकि मेरा सर नाम महतो है,और मैं बिहार के एक छोटे से शहर Bettiah का रहने वाला हूँ. मैंने M.J.K. College, Bettiah से 2021 में I.Sc किया है, और अभी भी M.J.K. College, Bettiah से B.A, Geography Honours कर रहा हूँ | उसके अलावा मैंने Computer Course(ADCA) भी किया है |
मुझे क्या पसंद है ?
जैसे हर ब्लॉगर को पढ़ना लिखना पसंद होता है वैसे मुझे भी पढ़ने लिखने का शौक है और जो भी मैं पढ़ता हूँ उसका एक नोट्स बना लेता हूँ वैसे तो मुझे अंतरिक्ष और रहस्मयी कहानियों के बारे में जानना पहले से पसंद है पर जब से मैंने स्मार्टफोन(2019) लिया है तब से मैं Digital और Technology के बारे में रूचि लेने लगा | पर मेरी सबसे बड़ी Hobby Singing है |
कैसे बना मैं एक ब्लॉगर ?
अब अगर बात करे ब्लॉगिंग की, तो इसके बारे में मुझे पहले से कुछ पता नहीं था | इसके बारे में मुझे 2020 के Lockdown के दौरान Youtube पर Video देखने के क्रम में पता चला, कि Blogging करके आप घर बैठे महीने का 20K – 30K कमा सकते हैं | तो फिर क्या,उसके बाद मैंने Blogging का Tutorial देखने लगा और Free Blogger पर अपना पहला साइट बनाया, जिसका नाम Student Study & World था | चुकीं अब इस फील्ड में नया तो शुरू में कुछ खास समझ नहीं आ रहा था फिर भी Article लिखना शुरू किया और कुछ पोस्ट लिखने के बाद एडसेंस अप्रूवल के लिए भेजा पर रिजेक्ट हो गया , ऐसा दो – तीन बार हुआ | उसके बाद मैंने इसे छोड़कर एक दूसरा Blog Student Study & World 2 बनाया, इसमें भी वही दिकत हो रही थी | फिर मैंने एक और ब्लॉग Free DG Tools बनाया और इस पर मैं Tools डालने लगा, इस पर भी एडसेन्स का अप्रूवल नहीं मिला | अब इतने कोशिशों के बाद मुझे भी लगने लगा था कि ये सब बेकार है और सब कुछ छोड़ दिया |
फिर जनवरी 2022 में Youtube पर Video देखने के क्रम में मुझे एक एक बहुत ही कम Price में एक Web Hosting Provider के बारे में पता चला और बहुत सोचने के बाद पहली बार मैंने Web Hosting में Invest किया | इससे पहले मैंने किसी भी Online काम में Invest नहीं किया |
मैंने अपना चौथा ब्लॉग 28 Jan 2022 को WordPress पर बनाया , जिसका नाम Mahi Study है और इस पर काम करने लगा | मैंने उन्हीं पोस्ट को इस पर डाल दिया जो ब्लॉगर पर पोस्ट किया था | WordPress पर अच्छी Feature मिलने के वजह से इसके SEO करने में आसान हो गया | मैंने 10 पोस्ट लिखा और Website Construction के समय ही adsense approval के लिए भेज दिया और 12 दिन बाद बिना किसी Error के Adsense Approved भी हो गया | फिर मैंने अच्छे से काम करना शुरू किया और 3 महीने में ही बहुत ही बढ़िया result मिलना शुरू हो गया और अभी भी अच्छा चल रहा है | वो कहते है न की किसी काम को पुरे दिलो जान करो तो उसको पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता , थोड़ी समय लग सकती है लेकिन एक दिन सफलता जरूर मिलती है क्योंकि सफलता वक्त मांगती है|
ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में मैंने फिर से एक कदम आगे बढ़ाया और दो और ब्लॉग पर काम करना शुरू कर दिया | चुकी ब्लॉग की सांख्य बढ़ जाने से अकेले सब पर काम करना संभव नहीं हो पता है फिर भी अभी अकेले ही काम करना पड़ता है लेकिन पहले से काम करने का स्पीड अब थोड़ा सोलो हो गया है |